इन आसान तरीकों से तुरंत पता करें अपना UAN नंबर
Sagar Bhardwaj
2024/02/04 10:58:20 IST
PF Balance जानने के लिए जरूरी
पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए UAN नंबर की जरूरत होती है.
Credit: Googleनहीं चेक कर पाएंगे PF Balance
अगर आप अपना UAN नंबर भूल जाते हैं तो फिर आप अपना पीएफ बैलेंस चेक नहीं कर सकते.
Credit: Google मिनटों में ऐसे पता करें अपना UAN नंबर
EPFO की वेबसाइट पर जाएं, सर्विस सेक्शन पर क्लिक करें. Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को सलेक्ट करें....
Credit: Google मिनटों में मिलेगा UAN नंबर
...इसके बाद Know your UAN पर क्लिक करें. इसके बाद नया विंडो ओपन होगा. यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें...
Credit: Google आपके पास आएगा ओटीपी
...इसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें. अब नई विंडो में मांगी गई डिटेल भरें. यहां Show my UAN पर क्लिक करते ही आपको अपना UAN नंबर दिखने लगेगा.
Credit: Google मैसेज से करें पता
इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN मैसेज बेजकर भी अपना UAN नंबर पता कर सकते हैं.
Credit: Google मिस्ड कॉल से जानें UAN
मिस्ड कॉल से भी आप अपना UAN पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा.
Credit: Google