चाय, अखबार नहीं इस वेबसाइट को पढ़ने के साथ होती है अरबपति सुंदर पिचाई के दिन की शुरुआत
Sagar Bhardwaj
2024/02/12 11:08:14 IST
चाय और अखबार
ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय या अखबार पढ़ने के साथ होती है.
Credit: pexelsमोबाइल के साथ दिन शुरू
आज कल की युवा पीढ़ी तो मोबाइल के साथ ही सोती है और मोबाइल देखकर ही जगती है.
Credit: pexelsकैसे शुरू होता है पिचाई का दिन
लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल के CEO और अरबपति सुंदर पिचाई का दिन कैसे शुरू होता है?
Credit: Instagramटेक न्यूज के साथ होती है शुरुआत
सुंदर पिचाई अपने दिन की शुरुआत लेटेस्ट टेक न्यूज के साथ करते हैं.
Credit: InstagramTechmeme पर पढ़ते हैं टेक न्यूज
इसके लिए वह किसी अखबर को नहीं पढ़ते, बल्कि इसके लिए वह टेकमीम (Techmeme) नाम की वेबसाइट पढ़ते हैं.
Credit: Googleइंटरव्यू में खोला राज
हाल ही में एक इंटरव्यू में पिचाई ने यह राज खोला है.
Credit: Instagramक्या है टेकमीम
टेकमीम विभिन्न पब्लिकेशन से टेक न्यूज कलेक्ट करती है और बेहद डिलेटिंग के साथ टॉप टेक की खबरों को प्रसारित करती है.
Credit: Googleकहीं और जाने की जरूरत नहीं
यानी आपको टेक की टॉप खबरें जानने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर जाने की जरूरत नहीं है.
Credit: Google गेबे रिवेरा ने बनाई थी ये वेबसाइट
इस वेबसाइट को गेबे रिवेरा ने 2005 में स्थापित किया था.
Credit: Googleक्यों खास है Techmeme
रिवेरा ने बताया कि हम डिटेल्ड हेडलाइन और एक्जीक्यूटिव समरी के साथ पूरी खबर देते हैं और पेज पर कोई क्लिकबेट, पॉपअप, वीडियो या विज्ञापन नहीं होता.
Credit: Google