India Daily Webstory

पब्लिक Wi-Fi पर बैंकिग करना कितना सेफ? सरकार ने क्यों चेताया?


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/04/27 16:59:26 IST
सार्वजनिक Wi-Fi से बचें

सार्वजनिक Wi-Fi से बचें

    सरकार ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क का उपयोग वित्तीय लेन-देन या व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के लिए न करें.

India Daily
Credit: social media
 Wi-Fi से जुड़ी समस्याएं

Wi-Fi से जुड़ी समस्याएं

    पब्लिक Wi-Fi जैसे एयरपोर्ट या कैफे में आपको सुविधा तो मिलती है, लेकिन यह आपके निजी डेटा के लिए खतरे का कारण बन सकता है.

India Daily
Credit: social media
हैकर्स के लिए आसान टार्गेट

हैकर्स के लिए आसान टार्गेट

    इन सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क्स की सुरक्षा कमजोर होती है, जिससे हैकर्स और स्कैमर्स के लिए इनसे डेटा चोरी करना आसान हो जाता है.

India Daily
Credit: social media
CERT-In की चेतावनी

CERT-In की चेतावनी

    भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने ‘जागरूकता दिवस’ के तहत नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे सार्वजनिक Wi-Fi पर संवेदनशील गतिविधियां न करें.

India Daily
Credit: social media
क्यों है सार्वजनिक Wi-Fi पर खतरा?

क्यों है सार्वजनिक Wi-Fi पर खतरा?

    CERT-In के मुताबिक, साइबर अपराधी बिना सुरक्षा के कनेक्शन पर आसानी से डेटा चुरा सकते हैं, जिससे आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकती है.

India Daily
Credit: social media
शेयरिंग पर्सनल इन्फॉर्मेशन

शेयरिंग पर्सनल इन्फॉर्मेशन

    सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क से जुड़े रहते हुए व्यक्तिगत जानकारी न डालें, जैसे बैंकिंग या ऑनलाइन शॉपिंग करना.

India Daily
Credit: social media
सुरक्षा के लिए क्या करें?

सुरक्षा के लिए क्या करें?

    अपने पासवर्ड को मजबूत बनाएं, और अज्ञात लिंक या अटैचमेंट्स पर क्लिक करने से बचें. अपने महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप लें.

India Daily
Credit: social media
सोशल मीडिया और ईमेल के खतरे

सोशल मीडिया और ईमेल के खतरे

    ईमेल चेक करते या सोशल मीडिया लॉगिन करते समय सार्वजनिक Wi-Fi पर सावधानी रखें, क्योंकि बिना सुरक्षा के यह जोखिमपूर्ण हो सकता है.

India Daily
Credit: social media
VPN का उपयोग करें

VPN का उपयोग करें

    अधिक सुरक्षा के लिए, सुरक्षित Virtual Private Network (VPN) का उपयोग करें और वेब ब्राउजर्स पर ऑटोफिल विकल्पों से बचें.

India Daily
Credit: social media
More Stories