लाखों की सैलरी पाने का सुनहरा मौका, इन नौकरियों में करें अप्लाई
Antriksh Singh
2024/02/02 22:09:37 IST
नौकरी के लिए करें अप्लाई
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने ये वैकेंसी निकाली हैं. इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक को 1 फरवरी से खोल दिया गया है
Credit: Social Mediaआवेदन हुए शुरू
इन रिक्तियों का नोटिस कुछ समय पहले ही प्रकाशित हुआ था और अब एप्लीकेशन आनी शुरू हो गई हैं.
Credit: Social Mediaकितनी भर्तियां हैं
इस भर्तियों के तहत RPSC कुल 216 प्रोग्रामर पोस्ट पर कैंडिडेट्स की भर्तियां करेगा.
Credit: Social Mediaअनिवार्य अर्हता क्या है
इसके लिए कैंडिडेट ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से IT, CS या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में से किसी एक में BE, BTech या MSC की डिग्री ली हो
Credit: Social Mediaकितनी उम्र सीमा है?
इसके अलावा MCA, MTech या MBA वाले कैंडिडेट भी एप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है.
Credit: Social Mediaआवेदन और डिटेल
इन दोनों के लिए आपको RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट ये है - rpsc.rajasthan.gov.in.
Credit: Social Mediaकैसे होगा सिलेक्शन
इसके लिए कैंडिडेट्स को कई लेवल की परीक्षा पास करनी होगी. पहली परीक्षा पास करने वाला कैंडिडेट दूसरी परीक्षा देगा.
Credit: Social Mediaपेपर पास करने के बाद क्या होगा
एक्जाम क्लीयर करने के बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
Credit: Social Mediaसैलरी कितनी मिलेगी
सिलेक्ट होने पर मोटी सैलरी है जो 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये महीने तक है.
Credit: Social Mediaसैलरी कितनी मिलेगी
सिलेक्ट होने पर मोटी सैलरी है जो 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये महीने तक है.
Credit: Social Media