Gold Price Today: सातवें आसमान से गिरा सोना, जानें 10 ग्राम गोल्ड के लिए अब कितने रुपये करने होंगे खर्च


Suraj Tiwari
2024/01/03 19:15:02 IST

सातवें आसमान से गिरा सोना

    साल 2024 के लगातार तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 3 जनवरी को भी सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. लगातार दो दिनों की तेजी के बाद सोने और चांदी के दाम घटने से खरीदारों ने राहत की सांस ली है.

मंगलवार को सोने ने बनाया था महंगाई का रिकॉर्ड

    इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना ने महंगाई का रिकॉर्ड बनाया था. मंगलवार को सोना अपने ऐतिहासिक स्तर 63602 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

63,352 रुपये के स्तर पर सोना

    मंगलवार को सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 63,602 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. ये सोना का अबतक का सबसे हाई रेट है.

मंगलवार को ये था सोने का हाल

    इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 258 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से उछल कर 63,602 रुपये से स्तर पर बंद हुआ था.

चांदी की कम हुई चमक

    बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को चांदी 1,442 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 72,691 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.

मंगलवार को चमकी थी चांदी

    इससे पहले मंगलवार को भी चांदी 428 रु. की उछाल के साथ 74,133 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

24 कैरेट सोना

    24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 589 रु. सस्ता होकर 63,013 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

23 कैरेट

    23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 586 रु. नरमी के साथ 62,761 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.

22 कैरेट गोल्ड

    22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 539 रु. गिरकर 57,720 रुपये के स्तर पर रहा.

18 कैरेट

    18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 442 रु. की गिरावट के साथ 47,260 रुपये के स्तर पर रहा.

14 कैरेट सोना

    14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 344 रु. की कमजोर होकर 36,863 रुपये के स्तर पर रहा.

More Stories