Gold Price Today: सोना खरीदारों को बड़ा झटका, फिर ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा दाम


Suraj Tiwari
2024/01/02 20:34:48 IST

नए साल के दूसरे दिन जोर झटका

    साल 2024 के लगातार दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 2 जनवरी को भी सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई. आलम यह रहा कि सोना एकबार फिर महंगाई के अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया.

63,352 रुपये के स्तर पर सोना

    मंगलवार को सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 63,602 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. ये सोना का अबतक का सबसे हाई रेट है.

शुक्रवार को सस्ता हुआ था सोना

    इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 106 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर 63,352 रुपये से स्तर पर बंद हुआ था.

चांदी की चमक भी बढ़ी

    मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को चांदी 428 रुपये की तेजी के साथ 74,133 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.

चांदी

    इससे पहले सोमवार को भी चांदी 310 रु. उछल कर 73,705 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

24 कैरेट सोना

    24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 250 रु. महंगा होकर 63,602 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

23 कैरेट

    23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 249 रु. तेजी के साथ 63,347 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.

22 कैरेट

    22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 229 रु. उछलकर 58,259 रुपये के स्तर पर रहा.

18 कैरेट

    18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 188 रु. की मजबूती के साथ 47,702 रुपये के स्तर पर रहा.

14 कैरेट सोना

    14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 146 रु. की उछाल के साथ 37,207 रुपये के स्तर पर रहा.

More Stories