आपकी जमीन में दफन हो सकता है अरबों का सोना, ऐसे लगाएं पता


India Daily Live
2024/02/11 14:13:59 IST

अमूल धातुएं

    हीरे और सोने जैसी अमूल धातुएं जमीन पर कहीं भी दबी पाई जा सकती है.

Credit: Google

दबा हुआ सोना

    आपने कई बार सुना होगा कि इस पहाड़ में मिला लाखों टन दबा सोना.

Credit: Google

खनिज पदार्थ

    ये खनिज पदार्थ किसी की भी जमीन में पाए जा सकते हैं.

Credit: Google

कीमती धातुओं का लगाएं पता

    अगर आपको लगता है कि आपकी जमीन में सोना या फिर अन्य कीमती धातुएं दबी हैं तो आप इसका पता लगा सकता है.

Credit: Google

ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार

    जीपीआर यानी ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार के जरिए मिट्टी की परत की जांच की जाती है. जिस परत में धातु होती है इस तकनीक से उसका पता चल जाता है.

Credit: Google

GPR और VLF तकनीक

    जमीन में दफन धातुओं का पता लगाने के लिए दो तरीके GPR और VLF तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Google

वेरी लो फ्रीक्वेंसी तकनीक

    वहीं, दूसरी तकनीक वीएलएफ यानी वेरी लो फ्रीक्वेंसी के जरिए जमीन पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बन जाता है. इससे जमीन में दफन सोने और हीरे का पता चल जाता है.

Credit: Google

ASI और GSI की टीम करती है इस्तेमाल

    ASI और GSI की टीम इसी तकनीक का इस्तेमाल कर जमीन में दफन धातुओं का पता लगाती है.

Credit: Google

संबंधित विभाग को देनी होती है सूचना

    हालांकि, आपको इन तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिए संबंधित विभाग को सूचना देनी होती है.

Credit: Google
More Stories