
क्या सच में EPS पेंशन बढ़कर होगी 7500 रुपये प्रति माह?
Anvi Shukla
2025/04/25 13:18:37 IST

वर्तमान में क्या है न्यूनतम पेंशन?
2014 में केंद्र सरकार ने EPFO के सदस्य को 250 रुपए से बढ़ाकर 1,000 रुपए पेंशन निर्धारित किया था.
Credit: social media
बढ़ी महंगाई, बढ़े पेंशन की मांग
महंगाई के कारण ट्रेड यूनियन और पेंशनर्स का कहना है कि न्यूनतम पेंशन को 7,500 रुपए प्रति महीने किया जाए.
Credit: social media
11 साल से बदलाव नहीं
पिछले 11 साल में पेंशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अब पेंशनर्स ने इसे बढ़ाने की मांग की है.
Credit: social media
2014 के बाद महंगाई हुई दोगुनी
संसदीय स्थायी समिति ने कहा कि 2014 से 2025 तक महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है, जिससे पेंशन बढ़ाने की जरूरत है.
Credit: social media
पेंशन बढ़ाने का सुझाव
समिति ने केंद्र से EPFO के तहत पेंशन बढ़ाने का आग्रह किया. इसके लिए वित्तीय असर को भी ध्यान में रखा जाएगा.
Credit: social media
पेंशन पर कटौती की जानकारी
प्राइवेट नौकरी करने वालों की बेसिक सैलरी से 12% कटौती EPF खाते में जाती है. इसका कुछ हिस्सा EPS में जाता है.
Credit: social media
EPFO पेंशन योजना की स्थिति
EPF में 8.33% हिस्सा पेंशन योजना में जाता है, जबकि 3.67% हिस्सा EPF खाते में जमा होता है.
Credit: social media
सरकार की ओर से जल्द बदलाव की उम्मीद
संसदीय समिति ने कहा कि पेंशन बढ़ाने के लिए 2025 के अंत से पहले मूल्यांकन पूरा किया जाए.
Credit: social media
EPFO मेंबरों के लिए भविष्य की उम्मीद
केंद्र सरकार से पेंशन में बदलाव की उम्मीद है. इससे लाखों EPFO मेंबर्स को राहत मिल सकती है.
Credit: social media