EPFO ने करोड़ों लोगों को दिया तोहफा, अब बिना चेक अपलोड किए और कंपनी की हां के बिना ही निकाल पाएंगे पैसे
Gyanendra Tiwari
2025/04/03 15:49:46 IST
सरकार ने किए सुधार
केंद्र सरकार ने गुरुवार को EPFO में दो बड़े सुधार किए हैं.
Credit: Social Mediaहोगा फायदा
इन दो बड़े सुधारों से ईपीएफओ के मेंबर्स को बड़ा फायदा होने वाला है.
Credit: Social Mediaपैसा निकालना होगा आसान
केंद्र सरकार के इन सुधारों के बाद अब PF का पैसा निकालना आसान हो गया है.
Credit: Social Mediaकौन से सुधार हुए?
आइए जानते हैं कि सरकार ने PF का पैसा निकालने के लिए कौन से सुधार किए हैं.
Credit: Social Mediaनहीं अपलोड करना होगा चेक
सरकार ने दो बड़े सुधार किए हैं. पहला सुधार यह है कि अब PF क्लेम करने के लिए बैंक की पासबुक या फिर चेक की फोटो अपलोड करना अनिवार्य नहीं है.
Credit: Social Mediaचेक अपलोड करना था जरूरी
अभी तक पीएफ क्लेम करने के लिए चेक की फोटो अपलोड करना अनिवार्य था लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. यह पहले से ही कुछ उपभोक्ताओं पर लागू था लेकिन अब इसे सबके लिए कर दिया गया है.
Credit: Social Media1.7 करोड़ पहले ही उठा चुके हैं लाभ
सरकार ने इसे 28 मई 2024 को लॉन्च किया था. और इससे पहले ही 1.7 करोड़ लोग फायदा ले चुके हैं. हालांकि, अब इसे सभी के लिए लागू कर दिया है.
Credit: Social Mediaआसानी से निकलेगा पैसा
इन दो सुधारों के बाद अब आप आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं.
Credit: Social Media