India Daily Webstory

पीएफ ट्रांसफर करना कैसे बना बच्चों का खेल!


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/25 16:12:37 IST
पीएफ ट्रांसफर

पीएफ ट्रांसफर

    पहले PF ट्रांसफर के लिए दोनों ऑफिसों की मंजूरी जरूरी होती थी. अब केवल सोर्स ऑफिस (पुरानी कंपनी का PF ऑफिस) की मंजूरी से ट्रांसफर तुरंत होगा.

India Daily
Credit: Pinterest
PF ट्रांसफर होगा तुरंत

PF ट्रांसफर होगा तुरंत

    जैसे ही सोर्स ऑफिस मंजूरी देगा, आपका PF पैसा ऑटोमेटिक रूप से नई कंपनी के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.

India Daily
Credit: Pinterest
करोड़ों कर्मचारियों को फायदा

करोड़ों कर्मचारियों को फायदा

    इस नए बदलाव से हर साल 1.25 करोड़ से अधिक PF सदस्यय को लाभ मिलेगा, जो अब आसानी से अपना PF ट्रांसफर कर सकेंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
PF ट्रांसफर होगा तेज

PF ट्रांसफर होगा तेज

    हर साल करीब 90,000 करोड़ रुपये का PF ट्रांसफर अब जल्दी होगा. इससे कर्मचारियों को जल्दी अपने पैसे मिलेंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
टैक्स की सही गणना

टैक्स की सही गणना

    नए सिस्टम से PF के ब्याज को टैक्सेबल और नॉन-टैक्सेबल में बांटा जाएगा, जिससे TDS (Tax Deducted at Source) की सही गणना होगी.

India Daily
Credit: Pinterest
UAN जनरेट

UAN जनरेट

    अब Exempted PF Trusts और खास मामलों में आधार की जरूरत नहीं होगी. पुराने PF जमा के लिए UAN बिना आधार के भी जनरेट किया जा सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
UAN का जनरेशन

UAN का जनरेशन

    अब EPFO विशेष मामलों (जैसे कानूनी कार्यवाही) में Bulk UAN जनरेशन करेगा. इससे पुराने PF योगदान को बिना देरी के अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा.

India Daily
Credit: Pinterest
कैसे UAN एक्टिव होगा

कैसे UAN एक्टिव होगा

    सुरक्षा के लिहाज से, सभी जनरेट किए गए UAN को अस्थायी रूप से फ्रीज किया जाएगा. ये तब तक एक्टिव नहीं होंगे जब तक आधार से जुड़ा नहीं जाएगा.

India Daily
Credit: Pinterest
नई सॉफ्टवेयर सुविधा

नई सॉफ्टवेयर सुविधा

    EPFO ने नई सॉफ्टवेयर लॉन्च की है, जिससे फील्ड ऑफिसेस को Bulk UAN जनरेशन में मदद मिलेगी, जिससे प्रोसेस और भी तेज हो जाएगा.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories