अमीर बनने के लिए क्या पढ़ाई जरूरी है? जानें दुनिया के टॉप रईसों की एजुकेशन


Sagar Bhardwaj
2024/02/19 09:10:40 IST

Bernard Arnault

    दुनिया के सबसे रईस बर्नाड अरनॉल्ट ने पेरिस के इंजीनियरिंग स्कूल इकोले पॉलिटेक्निक से डिग्री हासिल की है. अच्छी शिक्षा मिलने की बदौलत अरनॉल्ट ने LVMH को दुनिया का सबसे बड़ा लक्जरी ब्रांड बना दिया.

Credit: Google

Elon Musk

    टेस्ला कंपनी के मालिक मस्क ने कई विश्वविद्यालयों से शिक्षा ली है. साइंस व आर्ट्स से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. अर्थशास्त्र और फिजिक्स में भी वो ग्रेजुएट हैं. उन्होंने PHD में दाखिला लिया था लेकिन उसे बीच में ही छोड़ दिया था.

Credit: Google

Jeff Bezos

    जेफ बेजोस ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है. अच्छी शिक्षा के दम पर उन्होंने अमेजन को दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी बना दिया.

Credit: Google

Larry Ellison

    ऑरेकल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने ग्रेजुएशन के लिए दो विश्वविद्यालयों में एडमिशन लिया लेकिन कहीं से भी ग्रेजुएशन कंप्लीट नहीं कर सके. कॉलेज ड्रॉपआउट लैरी ने अपनी शिक्षा के दम पर ओरेकल कॉर्पोरेशन को दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों की लिस्ट में ला दिया.

Credit: Google

Bill Gates

    माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल ने हार्वर्ड कॉलेज में दाखिला जरूर लिया था लेकिन अपनी ग्रेजुएशन पूरी नहीं कर पाए. हालांकि उन्होंने कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग की कई भाषाएं सीखी थीं. साइंस और मैथ्स में वह बहुत अच्छे थे.

Credit: Google

Mukesh Ambani

    भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी मुंबई विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने 1981 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए में दाखिला लिया था लेकिन उसे बीच में ही छोड़कर उन्होंने पिता के कारोबार में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था.

Credit: Google

Gautam Adani

    भारत के दूसरे सबसे रईस गौतम अडाणी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. उन्होंने गुजरात के शेठ चिमणलाल नागिंदास से अपनी स्कूलिंग की और फिर गुजरात यूनिवर्सिटी में बीकॉम में दाखिला ले लिया लेकिन बिजनेस में रुची होने के कारण उन्होंने दो सालों में ही कॉलेज छोड़ दिया था.

Credit: Google
More Stories