पुराना फोन बेचने से पहले नहीं किए ये 10 काम तो...


Shilpa Srivastava
2023/12/05 10:18:03 IST

डिलीट करें UPI ऐप्स:

    फोन बेचने से पहले सभी UPI ऐप्स को डिलीट कर दें. साथ ही बैंकिंग ऐप्स को भी रिमूव कर दें.

कॉल और मैसेज रिकॉर्ड करें वाइप:

    फोन के सभी मैसेजेस और कॉल रिकॉर्ड को डिलीट कर दें. इससे आपके मैसेजेज लीक होने की परेशानी नहीं होती है.

एक्सटर्नल ड्राइव:

    फोन के सभी डाटा का बैकअप किसी एक्सटर्नल ड्राइव पर लें. इससे डाटा सिक्योर रहता है. आप गूगल ड्राइव पर बैकअप ले सकते हैं.

सभी अकाउंट्स को करें लॉगआउट:

    अपने फोन से सभी गूगल समेत दूसरे अकाउंट्स को लॉगआउट कर रिमूव कर दें.

माइक्रोएसडी कार्ड:

    अगर आप फोन में एसडी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फोन बेचने से पहले उसे जरूर रिमूव कर लें.

सिम और ई-सिम:

    फोन बेचने से पहले सिम कार्ड रिमूव कर दें. साथ ही ई-सिम का डाटा भी रिमूव कर दें. इससे आपकी डिटेल्स सुरक्षित रहती हैं.

WhatsApp बैकअप:

    WhatsApp का बैकअप बेहद ही जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपका सारा का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.

एनक्रिप्शन करें रिमूव:

    यह सुनिश्चित कर लें कि आपको फोन एनक्रिप्टेड है या नहीं. अगर फोन एनक्रिप्टेड है तो फैक्ट्री रीसेट के बाद आपके डाटा को कोई गलत से एक्सेस नहीं कर पाएगा.

फैक्ट्री रीसेट:

    इन सभी के बाद फोन को फैक्ट्री रीसेट करना सबसे जरूरी है. इससे फोन में बची हुई फाइल्स पूरी तरह से वाइप हो जाती हैं.

More Stories