अपने शेयरधारकों से 10 लाख शेयर वापस लेगी यह कंपनी, क्या आपके पास भी हैं कंपनी के शेयर?
Sagar Bhardwaj
2024/01/05 09:42:53 IST
Dhampur Sugar Mills
धामपुर शुगर मिल्स शेयर बायबैक करने जा रही है.
कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी
कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 10 लाख फुली पेड अब इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है.
30 करोड़ होगा बायबैक का साइज
इस बायबैक का साइज 30 करोड़ रुपए तक का होगा.
17 जनवरी रिकॉर्ड डेट
शेयरधारकों से शेयर बायबैक के लिए 17 जनवरी 2024 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है.
कौन ले सकेगा बायबैक में हिस्सा
इस तारीख तक कंपनी के शेयर अपने पास रखने वाले शेयरधारक बायबैक में हिस्सा लेने के पात्र होंगे.
किस कीमत पर होगा बायबैक
बायबैक किस कीमत पर किया जाएगा यह फिलहाल कंपनी ने रिवील नहीं किया है.
कंपनी के शेयरों में आ सकती है तेजी
बायबैक की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आ सकती है.
क्या है कंपनी के शेयर की कीमत
फिलहाल कंपनी के एक शेयर का भाव 271 रुपए के करीब है.