शुक्रवार को मोटी कमाई का मौका! इन 5 स्टॉक्स पर रखें पैनी नजर


Sagar Bhardwaj
2024/02/15 23:23:00 IST

गुरुवार को बाजार में दिखी तेजी

    गुरुवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.

Credit: Google

निफ्टी-सेंसेक्स में मामूली बढ़त

    निफ्टी 70.7 अंकों की बढ़त के साथ 21910.75 जबकि सेंसेक्स 227.55 रुपए की बढ़त के साथ 72050.38 रुपए पर बंद हुआ.

Credit: Instagram

ये स्टॉक्स 20% तक चढ़े

    हालांकि गुरुवार को कुछ शेयरों में 20% तक की तेजी मिली. शुक्रवार को भी इन स्टॉक्स में तेजी जारी रह सकती है.

Credit: Instagram

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

    इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Credit: Instagram

Davangere Sugar

    Davangere Sugar के शेयर आज 20% की तेजी के साथ 94.08 रुपए पर बंद हुए. ऐसे में शुक्रवार को भी इस स्टॉक में तेजी के आसार हैं.

Credit: Instagram

Udayshivakumar Infra

    उदय शिवकुमार इंफ्रा के शेयर में भी गुरुवार को 20% का उछाल आया और यह 63.33 के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉग में आगे भी बाइंग सेंटीमेंट बना हुआ है.

Credit: Google

RKEC Projects

    RKEC Projects का स्टॉक आज 20% की तेजी के साथ 94.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. शुक्रवार को इस शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है.

Credit: Google

One Global Service Provider

    वन ग्लोबल सर्विस प्रोवाइडर का स्टॉक इस समय तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. गुरुवार को यह स्टॉक 20% चढ़कर 57.04 के लेवल पर बंद हुआ. शुक्रवार को भी यह स्टॉक अच्छी अपमूव दिखा सकता है.

Credit: Google

Sinclairs Hotels

    सिक्लैयर्स होटल्स का शेयर गुरुवार को 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 128.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. शुक्रवार को भी यह स्टॉक तगड़ी कमाई करा सकता है.

Credit: Google
More Stories