कभी सीसा, कभी शुगर, कब-कब फंसी मैगी बनाने वाली Nestle
Sagar Bhardwaj
2024/04/18 20:17:01 IST
क्या भारत इतना कमजोर देश
क्या भारत इतना कमजोर देश है कि विदेश की कंपनियां तक यहां के लोगों को चूना लगा रही हैं और उनकी सेहत से खिलवाड़ कर ही हैं.
Credit: Googleअब नेस्ले ने क्या झोल कर दिया
ताजा विवाद नेस्ले से जुड़ा है. भारत से करोड़ों की कमाई करने वाली यह कंपनी भारत के मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है.
Credit: Googleबच्चों के प्रोडक्ट में मिला ज्यादा शुगर
खुलासा हुआ है कि कंपनी भारत में बेचे जाने वाले जाने वाले बेबी फूड्स जैसे सेरेलैक में ज्यादा चीनी मिली रही है जिससे बच्चों में मोटापे का खतरा है.
Credit: Google विदेशों में बेचती है शुगर फ्री
जबकि यह कंपनी अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में वहां के सख्त नियमों के कारण शुगर फ्री बेबी फूड्स बेचती है.
Credit: Googleकंपनी ने दी सफाई
हालांकि कंपनी ने सफाई दी है कि उनसे पिछले 5 साल में अपने बेबी फूड में अतिरिक्त शुगर को 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है.
Credit: Googleकिन-किन विवादों में फंसी नेस्ले
2015 में एक जांच में नेस्ले की मैगी में अतिरिक्त मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) मिलने का आरोप लगा था जिसके बाद 38,000 टन मैगी नूडल्स नष्ट की गई थीं.
Credit: Googleअनहेल्दी फूट बनाती है कंपनी
2021 में नेस्ले की इंटरनल प्रजेन्टेशन से संकेत मिला था कि कंपनी के ज्यादार मेनस्ट्रीम फूड और बेवरेज स्वास्थ्य के लिए हेल्दी नहीं हैं.
Credit: Googleप्रदूषण फैलाती है कंपनी
Utopia.org के एक दावे के मुताबिक, कंपनी अपना प्लास्टिक कचरा जलाती है जिससे जहरीला प्रदूषण होता है
Credit: Google