2 साल बाद भी नहीं बोल रहा है बच्चा, करें ये उपाय


Purushottam Kumar
2024/01/17 21:31:15 IST

बच्चे की पहली बोली

    अपने बच्चे की पहली बोली सुनना हर माता-पिता के लिए अद्भुत पल होता है.

देर से बोलना

    जन्म के बाद कुछ बच्चे जल्दी बोलना शुरू करते हैं तो वहीं कुछ बच्चे कई साल बीतने पर भी नहीं बोलना शुरू करते हैं.

चिंता का विषय

    अगर किसी का बच्चा दो साल होने के बाद भी बोलना शुरू नहीं करता है तो निश्चित तैर पर उनके पेरेंट्स के लिए यह चिंता का विषय है.

आपका बच्चा जल्दी...

    आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके के बार में जिसका पालन करने से आपका बच्चा जल्दी बोलने लगेगा.

बच्चे को समय दें

    बच्चे के साथ ज्यादा समय बिताएं, उन्हें बोलने के लिए ट्रेन करें.

बात करने की कोशिश करें

    बच्चों से बार-बार बात करने की कोशिश करें.

शब्द दोहराएं

    बच्चे जो शब्द बोलें उन्हें दोहराएं

बच्चों के सामने पढ़ें

    बच्चों के सामने तेज आवाज करके किताब पढ़ें

टीवी देखने न दें

    बच्चों को अधिक टीवी देखने न दें

बच्चों को रटायें

    बच्चों को कुछ चीजें रटायें और उसे दोहराने में उसकी मदद करें

More Stories