कर्मचारियों की सैलरी के लिए इस दिग्गज Edtech कंपनी के मालिक ने गिरवी रख दिया अपना घर
Mohit Tiwari
2023/12/04 22:19:59 IST
आर्थिक संकट से जूझ रही है कंपनी
भारत में एक एडुटेक कंपनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वह एक भयंकर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है.
Credit: pexelsकौन सी है यह कंपनी?
इस कंपनी का नाम BYJU's है.
कर्मचारियों की सैलरी को लेकर आया है संकट
इस कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी को लेकर भी संकट आ गया है.
Credit: pexelsमालिक ने घर रख दिया है गिरवी
बायजू के मालिक रवींद्रन ने कर्मचारियों की सैलरी के पैसे जुटाने के लिए अपने घर तक को गिरवी रख दिया है.
Credit: pexelsपरिवार के स्वामित्व वाली है संपत्ति
यह संपत्ति पर रवींद्रन के परिवार के अन्य सदस्यों का भी स्वामित्व है. इसमें दो घर और एप्सिलॉन में एक निर्माणाधीन विला शामिल है.
इतनी रकम के लिए रख दिया गिरवी
इन संपत्तियों को गिरवी रखकर 12 मिलियन डॉलक की रकम जुटाई गई है.
Credit: pexelsकर्मचारियों को मिला है वेतन
इस रकम का इस्तेमाल बायजू की मूल कंपनी, थिंक एंड लर्न प्राइवेट के 15000 कर्मचारियों को वेतन देने के लिए किया गया है.
Credit: pexelsबिकने की प्रक्रिया में है कंपनी
दिग्गज स्टार्टप्स में शुमार बायजू अपने यूएस आधारित बच्चों के डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म को लगभग 400 मिलियम डॉलर में बेचने की प्रक्रिया में है.
Credit: pexelsसंकट में है कंपनी
बायजू ने 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन पर ब्याज भुगतान में चूक को लेकर लेनदारों के साथ कानूनी लड़ाई में फंसी हुई है. कंपनी के मालिक रवींद्रन के पास 5 अरब डॉलर की संपत्ति है. रवींद्रन ने कंपनी में अपने शेयर गिरवी रखकर व्यक्तिगत स्तर पर लगभग 400 मिलियन डॉलर का कर्ज उठाया है.
Credit: pexels