Buzzing Stocks: आज इन 6 शेयरों पर रखें पैनी नजर, बाजार खुलते ही बन सकते हैं रॉकेट
Sagar Bhardwaj
2024/01/05 08:01:47 IST
RBL Bank
प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने दिसंबर FY24 को समाप्त तिमाही के लिए कुल डिपॉजिट्स में 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 92,743 करोड़ रुपए हो गया, जबकि LCR डिपॉजिट्स सालाना 16% की ग्रोथ के साथ बढ़कर 41,209 करोड़ हो गया.
Lupin
फार्मा सेक्टर की इस कंपनी को अपनी नई दवा Dapagliflozin and Saxagliptin के लिए संयुक्त राज्य खाद्द एवं औषधि प्रशासन (US FDA) से अस्थाई अप्रूवल मिल गया है. यह दवा 5 mg/5 mg and 10 mg/5 mg स्ट्रैन्थ के साथ बाजार में उपलब्ध है.
Dabur India
दिसंबर FY24 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के उत्पादों की मांग में सुधार देखने को मिला है. हालांकि ग्रामीण इलाकों में मांग शहरी इलाकों में मांग के मुकाबले अभी भी कम है.
Utkarsh Small Finance Bank
दिसंबर FY24 को समाप्त तिमाही के लिए इस बैंक ने अपने लोन पोर्टफोलियों में सालाना आधार पर 30.8% की वृद्धि दर्ज की है. जबकि डिपॉजिट्स में सालाना आधार पर 17.6% की वृद्धि दर्ज की है.
Grasim Industries
आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी को 3,999.80 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी मिल गई है. राइट्स इश्यू 17 जनवरी को खुलेगा और 24 जनवरी को बंद होगा.
Jupiter Wagons
कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 697 बोगी ओपन मिलिट्री (BOM) वैगनों के निर्माण और सप्लाई के लिए 473 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.