Buzzing Stocks: Bata और Hero MotoCorp समेत आज ये शेयर देंगे कमाई का मौका
Gyanendra Tiwari
2024/02/02 08:01:35 IST
Hero MotoCorp
दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो ने जनवरी महीने में रिकॉर्डतोड़ सेल्स की है. जनवरी 2024 में कंपनी ने दो पहिया वाहन की 4,33,598 बिक्री की. पिछले साल के मुकाबले यह 21.6 फीसदी अधिक है.
Credit: GoogleEicher Motors
इचर मोटर्स ने जनवरी महीने में रॉयल एनफील्ड की 76187 यूनिट बेची है. जनवरी 2023 के मुकाबले सेल्स में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Credit: Royal Enfield IndiaBata India
फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 57.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. प्रॉफिट में 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Credit: JustdiaIndian Hotels Company
टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 477 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. ऐसे में आज इसके शेयरों में तेजी देखी जा सकती है.
Credit: TataCity Union Bank
सिटी यूनियन बैंक ने दिसंबर तिमाही में 253 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. ऐसे में आज इसके शेयरों में उछाल देखने को मिल सकती है.
Credit: NDTVProfitDisclaimer
यहां दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से निवेश करने की सलाह नहीं निवेश करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Credit: Google