Buzzing Stocks: टेक महिंद्रा समेत इन शेयरों पर रखें पैनी नजर, बन सकते हैं रॉकेट


Gyanendra Tiwari
2024/01/25 07:23:05 IST

Tech Mahindra

    टेक महिंद्रा को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 510.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. तिमाही दर तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 1.8 बढ़कर 13,101 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में आज इस शेयर में मूमेंट देखने को मिल सकती है.

Bajaj Auto

    बजाज की दोपहिया वाहन में 37 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है, जिससे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 2,042 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है. ऐसे में आज बजाज ऑटो के शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है.

Tata Steel

    टाटा समूह की टाटा स्टील ने पिछली तिमाही 522.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. इससे एक साल पहले कंपनी को 2,502 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

Mazagon Dock Shipbuilders

    मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने रक्षा मंत्रालय के Acquisition Wing के साथ इंडियन कोस्ट गार्ड को 1,070 करोड़ रुपये की 14 तेज गश्ती वाले जहाज बनाने की डील साइन की है.

Zee Entertainment Enterprises

    सोनी से करार खत्म होने के बाद ZEEL के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई. Culver Max and Bangla Entertainment को जवाब देते हुए जी की ओर से कहा गया कि मर्जर के समझौते में उसने किसी भी प्रकार का कोई उल्लंघन नहीं किया. सोनी द्वारा जी से मांगे गए 90 मिलियन डॉलर की समाप्ति शुल्क को जी ने कानूनी रूप से अस्थिर बताया.

Poonawalla Fincorp

    पूनावाला फाइनक्रॉप में Rising Sun Holdings ने 495.85 रुपये की दर से 40,33,000 शेयर खरीदकर 0.52 फीसदी स्टेक हासिल कर लिया है. ऐसे में आज इस शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है.

Container Corporation of India

    सरकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने साल दर साल 12.7 फीसदी ग्रोथ के साथ 330.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. ऐसे में आज इसके शेयरों में भी हलचल दिख सकती है.

Coal India

    आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने कोल इंडिया के सिंथेटिक प्राकृतिक गैस के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. ऐसे में आज इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

More Stories