Buzzing Stocks: बाजार में आज हो सकती है मोटी कमाई! इन शेयरों पर रखें नजर


Sagar Bhardwaj
2024/02/05 07:30:20 IST

आज इन कंपनियों के नतीजे

    आज 5 फरवरी को भारती एयरटेल, अशोक लीलैंड, बजाज कंज्यूमर केयर, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, ईमुद्रा, टाटा कैमिकल्स, वरुण बेवरेजिज और विजया डायग्नोस्टिक सेंटर जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे, जिसकी वजह से इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी.

Credit: pexels

InterGlobe Aviation

    कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की अवधि के लिए 2,998.1 करोड़ रुपए के मुनाफे में शानदार 110.7 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है.

Credit: Google

Tata Motors

    FY24 की दिसंबर तिमाही के लिए टाटा समूह की इस कंपनी ने 7,025 करोड़ के मुनाफे में सालाना 137.7 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है.

Credit: Google

One 97 Communications

    विदेशी संस्थागक निवेशक Morgan Stanley Asia (Singapore) Pte. Ltd. ने कंपनी में 487.2 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 50 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं. यह सौदा 243.6 करोड़ में हुई है.

Credit: Google

LIC Housing Finance

    इस हाउजिंग फाइनेंस कंपनी ने FY24 की दिसंबर तिमाही में हुए 1,163 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 143 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है.

Credit: Google

MOIL

    राज्य के स्वामित्व वाली मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए 54.1 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

Credit: Google

Disclaimer

    यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Credit: pexels
More Stories