Buzzing Stocks: खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है तगड़ा एक्शन
Sagar Bhardwaj
2023/12/29 07:31:19 IST
Tata Steel
उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कंपनी के साहिबाबाद स्थित प्लांट के संबंध में 6.75 लाख रुपये का पर्यावरणीय क्षति मुआवजा लगाया है.
Innova Captab
फार्मा सेक्टर की यह कंपनी आज शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. फाइनल इश्यू प्राइज 448 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.
Aditya Birla Fashion and Retail
कंपनी की सहायक फाइनेस इंटरनेशनल डिज़ाइन (FIDPL) ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल को 20 करोड़ रुपए में 1,93,964 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं. इसके बाद इस कंपनी की FIDPLमें हिस्सेदारी 58.69% से बढ़कर 63.50% हो जाएगी.
IDFC First Bank
ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को IDFC फर्स्ट बैंक की भुगतान की गई शेयर पूंजी का 9.95 प्रतिशत या वोटिंग अधिकार हासिल करने के लिए RBI से मंजूरी मिल गई है.
Azad Engineering
गुरुवार को लिस्ट हुई आजाद इंजीनियरिंग कंपनी में सोवरन वेल्थ फंड अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने 719.9 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 28.65 करोड़ रुपए में 3.98 लाख शेयर खरीदे हैं.
Federal Bank
RBI ने ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI AMC) को फेडरल बैंक की भुगतान की गई शेयर पूंजी का 9.95 प्रतिशत या वोटिंग अधिकार प्राप्त करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
Asian Paints
कंपनी के श्रीपेरंबुदूर प्लांट को राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण, तमिलनाडु से पर्यावरण मंजूरी मिल गई है.