आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एलआईसी, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, जोमैटो, बायोकॉन, आरती इंडस्ट्रीज, RVNL, टोरेंट पावर, पतंजलि फूड्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, और पेज इडस्ट्रीज जैसी कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.
Credit: pexels
Zomato
फूड डिलीवरी के क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने 2 फरवरी से अपनी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी, ZVCL के परिसमापन (Liquidation) की घोषणा की है.
Credit: Google
Power Grid Corporation of India
राज्य के स्वामित्व वाली इस विद्युत सेवा कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 10.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है, जो 4,028.3 करोड़ रुपये है.
Credit: Google
Apollo Tyres
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 496.6 करोड़ का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट रिकॉर्ड किया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 78.1 प्रतिशत अधिक है.
Credit: Google
SJVN
कंपनी को गुजरात ऊर्जा विकास निगम (GUVNL) से GUVNL फेस XXII में 200MW के सोलर प्रोजेक्ट के लिए आशय पत्र (LOI) मिला है.
Credit: Google
JK Paper
वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 236.4 करोड़ का समेकित लाभ दर्ज किया है. कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 29.1 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Credit: Google
Manappuram Finance
इस गोल्ड लोन फाइनेंसिंग कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 575.3 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि सालाना आधार पर उसकी आय में 46.2 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.
Credit: Google
Star Housing Finance
पेरेनियल इमर्जिंग ग्रोथ फंड ने कंपनी में 62.94 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं.
Credit: Google
Disclaimer
यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें