Buzzing Stocks: शनिवार को कमाई के लिए RIL, टाटा स्टील समेत इन शेयरों पर रखें नजर
Sagar Bhardwaj
2024/01/20 07:56:43 IST
Reliance Industries
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी ने FY24 की दिसंबर तिमाही के लिए दमदार नतीजे पेश किये हैं. कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.9 प्रतिशत बढ़कर 19,641 करोड़ EBITDA सालाना आधार पर 16.7 प्रतिशत बढ़कर 44,678 करोड़ हो गया.
Hindustan Unilever
FMCG कंपनी ने कमजोर टॉपलाइन और कम मार्जिन वृद्धि (सालाना आधार पर 10 bps) के कारण FY24 की दिसंबर तिमाही के लिये सालाना आधार पर स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो 2,519 करोड़ है.
One 97 Communications
Paytm की संचालक इस कंपनी को FY24 की दिसंबर तमाही में 219.8 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है. जोकि पिछले साल इसी तिमाही में हुए 392 करोड़ के घाटे से काफी कम है.
Tata Steel
टाटा समूह की यह कंपनी ब्रिटेन में स्थित अपने व्यापार को बदलने और पुनर्गठित करने के तहत वैधानिक परामर्श शुरू करेगी.
CESC
द इलेक्ट्रिक पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के कंसॉलिडेटेट प्रॉफिट में FY24 की दिसंबर तिमाही में सालाना 11.91 करोड़ की कमी आई है, जो कि 281 करोड़ रुपए है.
KPI Green Energy
KPIG की इस सहायक कंपनी को Shree Varudi Paper Mill LLP कंपनी से 5.60MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने का ऑर्डर मिला है.