Buzzing Stocks: आज इन शेयरों में लगाएं दांव, जमकर बरसेगा पैसा!


Sagar Bhardwaj
2024/02/29 07:17:55 IST

आज रिकवरी के संकेत

    बुधवार की तेज गिरावट के बाद आज बाजार में निचले स्तर से रिकवरी के संकेत हैं.

Credit: pexels

किन शेयरों में बनेगा पैसा

    ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे शेयर बता रहे हैं जिनमें दांव लगाने पर आपकी मोटी कमाई हो सकती है.

Credit: pexels

Reliance Industries

    रिलायंस इंडस्ट्री और डिज्नी ने बुधवार को स्ट्रैटजिक करार का ऐलान किया. इसके तहत दोनों बिजनेस एक साथ मर्ज होंगे और एक जॉइंट वेंचर(JV) स्थापित होगा, जिसमें रिलायंस 11500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. नीता अंबानी इस JV की अध्यक्ष होंगी.

Credit: Google

Coal India

    इस कोयला खनन कंपनी ने कोयले से लेकर केमिकल व्यवसाय शुरू करने के लिए BHEL के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते (JVA) पर हस्ताक्षर किए हैं.

Credit: Google

PB Fintech

    इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI ने पॉलिसी बाजार को एक समग्र बीमा दलाल के रूप में काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी किया है. पॉलिसी बाजार पीबी फिनटेक के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है.

Credit: Google

NTPC

    महाराष्ट्र में एक रिन्युएबल पार्क स्थापित करने के लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने MAHAGENCO के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Credit: Google

JSW Steel

    कंपनी ने 27 फरवरी को मुंबई में अपने पूर्ण स्वामित्व वाली एक नई कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रीन स्टील की स्थापना की है.

Credit: Google

Oil India

    वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए 8 मार्च को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होगी.

Credit: Google

Disclaimer

    यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें.

Credit: pexels
More Stories