Buzzing Stocks: सोमवार के 5 दमदार शेयर, खबरों के आधार पर दिखेगा एक्शन


Sagar Bhardwaj
2024/01/15 08:11:30 IST

Tata Consumer Products

    इस FMCG कंपनी कैपिटल फूड्स का 5,100 करोड़ और ऑर्गेनिक इंडिया का 1,900 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने जा रही है.

Bharat Heavy Electricals

    BHEL को एनएलसी इंडिया से ओडिशा के झारसुगुड़ा में 3x800 मेगावाट एनएलसी तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट (NTTP) के लिए ईपीसी पैकेज के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) प्राप्त हुआ है. यह प्रोजेक्ट 15,000 करोड़ रुपये का है.

FSN E-Commerce Ventures

    ऐसेट मैनेजमेंट फर्म लेक्सडेल इंटरनेशनल ने नायका की इस पेरेंट कंपनी में 2,62,37,880 इक्विटी शेयर बेचे हैं. यह डील 495. 4 करोड़ में हुई है.

Avenue Supermarts

    डी-मार्ट की संचालक इस कंपनी ने दिसंबर FY24 को खत्म तिमाही के लिए सालाना आधार पर कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में 17 प्रतिशत (690 करोड़) की वृद्धि दर्ज की है. समान अवधि में कंपनी का राजस्व 17.3, EBITDA 16 प्रतिशत बढ़ा है.

Gillette India

    निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 6,755 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 222.91 करोड़ रुपए में 3.3 लाख शेयर खरीदे हैं. जबकि Adventz Finance नामक कंपनी ने 6 लाख शेयर बेचे हैं.

More Stories