India Daily Webstory

Buzzing Stocks: पैसा कमाने का शानदार मौका! मंगलवार को ये शेयर बन सकते हैं रॉकेट


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/02/06 07:31:18 IST
Manoj Ceramic share

Manoj Ceramic

    सोमवार को मनोज क्रामिक का शेयर 20% चढ़कर 106.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. आज भी इस शेयर में खरीदारी देखने को मिल सकती है.

India Daily
Credit: Google
Nirav Commercials share

Nirav Commercials

    इस शेयर में कुछ दिनों से लगातार तेजी का माहौल है. सोमवार को यह शेयर 20% चढ़कर 721.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. अभी भी इस स्टॉक में खरीदारी का रुझान बना हुआ है.

India Daily
Credit: Google
Unichem Labs share

Unichem Labs

    यूनीकेम लैब्स का शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत चढ़कर 561.35 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. खरीदार इस स्टॉक में लगातार दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

Credit: Google

KCP Sugar Industries Corp

    केसीपी शुगर इंडस्ट्रीज कॉर्प का शेयर भी सोमवार को 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 48.65 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. मंगलवार को इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.

Credit: Google

Dhruv Consultancy

    ध्रुव कंसल्टेंसी का शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.91 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. चार्ट पर भी इस शेयर में तेजी का संकेत मिल रहा है. ऐसे में आज इस शेयर पर नजर रखें.

Credit: pexels

Disclaimer

    Disclaimer: यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.

Credit: pexels
More Stories