Buzzing Stocks: बाजार में भारी गिरावट के बीच आज इन शेयरों में कमाई का मौका


Sagar Bhardwaj
2024/01/18 07:49:50 IST

Mahindra and Mahindra

    कंपनी की सहायक कंपनी MASPL और Airbus Aerostructures GmbH ने बेस्ट-सेलिंग A320 फैमिली सहित सभी एयरबस कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट मॉडल्स के लिए मैटेलिक कॉम्पोनेंट के उत्पादन और उनकी सप्लाई के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

HDFC Bank

    वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में कमजोर नतीजे पेश करने के बाद विश्लेषकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद HDFC Bank ADR 17 ने जनवरी को NYSE पर 8.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड किया.

NHPC

    केंद्र सरकार ने ओएफएस के जरिए कंपनी में 66 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है.

Results on January 18

    आज इंडसइंड बैंक, पॉलीकैब इंडिया, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, साउथ इंडियन बैंक, सुप्रीम प्रेट्रोकैम, विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, टाटा कम्युनिकेशंस, पूनावाला फिन्कॉर्प, इंडियामार्ट इंटरमेश, इनोवा कैपटैब, जिंदल स्टेनलैस, मास्टेक, मेट्रो ब्रांड्स आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी.

ICICI Prudential Life Insurance Company

    इस जीवन बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 227.47 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है.

RailTel Corporation of India

    कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 82.4 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.

Avenue Supermarts

    डी-मार्ट संचालक इस कंपनी ने मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में दो नए स्टोर खोले हैं. कंपनी के पास कुल स्टोर्स की संख्या 344 हो गई है.

More Stories