Buzzing Stocks: खबरों के दम पर आज इन शेयरों में देखने को मिलेगा तगड़ा एक्शन
Sagar Bhardwaj
2024/01/16 07:19:01 IST
Jio Financial Services
कंपनी ने दिसंबर FY24 की समाप्त तिमाही के लिए 293.82 करोड़ का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 668.2 करोड़ था. वहीं पिछले साल समान अवधि के 608 करोड़ के राजस्व की तुलना में इस साल कंपनी का राजस्व 413.6 करोड़ रहा.
Rail Vikas Nigam
कंपनी को एम. पी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण से मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में 11KV की एक लाइन की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग करने का ठेका मिला है. ठेके के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई.
Zomato
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए जोमैटो में 0.51 प्रतिशत (4.5 करोड़) शेयर 138.15 रुपए के भाव पर बेचे हैं.
Usha Martin
थाइलैंड स्थित कंपनी की सहायक कंपनी USSIPCL ने TUWCL के 50 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
Jyoti CNC Automation
कंपनी 16 जनवरी को BSE और NSE पर अपने इक्विटी शेयर लिस्ट करेगी. फाइनल इश्यू प्राइस 331 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
HDFC Bank
प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC आज वित्त वर्ष 2024 के लिए तिमाही नतीजे पेश करेगा.
डिस्क्लेमर
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. निवेश से पहले अपने ब्रोकर की सलाह लें.