Buzzing Stocks: HCL, TCS के डिविडेंड के लिए Ex Date आज, इन शेयरों पर भी रखें नजर
Sagar Bhardwaj
2024/01/19 07:42:03 IST
Wipro
आईटी सेवा प्रदाता इस कंपनी ने हुओबन एनर्जी 11 में 14 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सौदा 3.17 करोड़ में होना है.
Hindustan Unilever
इस FMCG कंपनी ने एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) ट्रांजीशन सस्टेनेबल एनर्जी सर्विसेज वन में 27.73 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक लेनदेन दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं.
Tata Consultancy Services
भारत की इस सबसे बड़ी आईटी कंपनी अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड पाने के लिए 19 जनवरी एक्स-डेट रखी गई है.
Poonawalla Fincorp
इस एनबीएफसी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 265.1 करोड़ रुपए के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 76.3 प्रतिशत की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है.
Metro Brands
इस रिटेल फुटवियर ब्रांड ने वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही के लिए 97.81 करोड़ रुपए के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत का घाटा दर्ज किया है.
Lupin
फार्मा सेक्टर की इस कंपनी को अमेरिका में अपनी नई दवा Febuxostat tablets लॉन्च करने के लिए USFDA से अप्रूवल मिल गया है.
HCL Technologies
कंपनी ने FY24 के लिए 12 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है जिसके लिए 19 जनवरी एक्स डेट और 20 जनवरी रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है.