Buzzing Stocks: LIC, Bata India समेत आज इन शेयरों में बनेगा पैसा


Sagar Bhardwaj
2023/12/22 07:59:43 IST

GMR Airports Infrastructure

    सहायक जीएमआर एयरपोर्ट्स ने आंध्र प्रदेश के भोगापुरम में आगामी हवाई अड्डे में 675 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए NIIF के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है.

Bata India

    कंपनी में हेड ऑफ रिटेल एंड फ्रेंचाइजी ऑपरेशंस के पद पर कार्यरत पंकज गुप्ता इस पद से इस्तीफा देंगे. उनको कंपनी में एक वैश्विक जिम्मेदारी दी जाएगी.

MOIL

    कंपनी ने घोषणा की कि CY2023 में 20 दिसंबर तक उत्पादन 16 लाख मीट्रिक टन को पार कर जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह आंकड़ा 2019 के पिछले उच्चतम स्तर से 26% अधिक है.

Lupin

    ल्यूपिन के कंज्यूमर हेल्थकेयर बिजनेस ल्यूपिनलाइफ ने Softovac Liquifibre नाम का 100% आयुर्वेदिक लिक्विड लेक्सेटिव लॉन्च किया है.

More Stories