आज ये 5 शेयर बन सकते हैं रॉकेट! रखें पैनी नजर
Sagar Bhardwaj
2024/03/01 07:23:29 IST
Auto Stocks
टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी इंडिया, आइशर मोटर्स, टीवीएस मोटर्स कंपनी, बजाज ऑटो आज फरवरी महीने की वाहन बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी.
Credit: GoogleAdani Enterprises
कंपनी ने सहायक कंपनी विजाग टेक पार्क में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स को 150.81 करोड़ रुपये में बेच दी है. इसके साथ ही विजाग टेक पार्क कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह गई है.
Credit: GoogleGodrej Industries
कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी गोदरेज कैपिटल में हिस्सेदारी बढ़ाकर 89.48 प्रतिशत हो गई है.
Credit: Google ICICI Bank
इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने 431 करोड़ रुपए में ICICI Lombard General Insurance में 25,14,365 अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं. इसी के साथ यह कंपनी ICICI Bank की सहायक कंपनी बन गई है.
Credit: GoogleVedanta
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में स्थित वेदांता कॉपर स्टरलाइट प्लांट को दोबारा खोलने की याचिका खारिज कर दी है.
Credit: GoogleTVS Motor Company
कंपनी की सहायक कंपनी टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने 2 मिलियन यूरो में Killwatt GmbH में 8,000 शेयर खरीदे हैं.
Credit: GoogleLarsen & Toubro
कंपनी ने गुजरात के हजीरा में ए एम नाइक हेवी इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट में अपना पहला स्वदेशी निर्मित इलेक्ट्रोलाइज़र चालू करने की घोषणा की है.
Credit: GoogleDisclaimer
यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Credit: pexels