Buzzing Stocks: आज के 6 दमदार शेयर, बाजार खुलते ही देखने को मिल सकता है तगड़ा एक्शन


Sagar Bhardwaj
2024/01/04 07:37:09 IST

Reliance Industries

    वायरलेस सब्सक्राइबर्स बेस में 39.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख यूजर्स जोड़े हैं, जबकि एक महीने पहले 34.75 लाख यूजर्स जोड़े गए थे.

Jio Financial Services

    Jio फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए SEBI के साथ कागजात दाखिल किए हैं.

Adani Ports

    कंपनी के बोर्ड मैंबर्स ने NCDs के माध्यम से एक या अधिक किश्तों में 5,000 करोड़ का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Maruti Suzuki India

    मारुति सुजुकी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) को गुजरात जीएसटी विभाग से जुलाई 2017 से अगस्त 2022 की अवधि के लिए एक निर्णय आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें गुजरात जीएटी विभाग ने 173.9 करोड़ रुपए की टैक्स मांग को बरकरार रखा है.

Tech Mahindra

    कंपनी ने 3 जनवरी से रिचर्ड लोबो को मुख्य लोक अधिकारी नियुक्त किया है और उन्हे वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक के रूप में नामित किया है.

Bharti Airtel

    वायरलैस सब्सक्राइबर बेस में 32.85 प्रतिशत का मार्केट शेयर रखने वाली इस कंपनी ने पि अक्टूबर 2023 में 3.52 लाख नए यूजर जोड़े हैं, जबकि पिछले महीने में उसने 13.2 लाख यूजर्स जुड़े थे.

More Stories