Buzzing Stock: बाजार खुलते ही रॉकेट बन जाएंगे ये पेनी स्टॉक
India Daily Live
2024/06/05 22:24:10 IST
शेयर बाजार
मंगलवार को चुनावी नतीजे आने के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई.
Credit: Social Mediaबुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट
बुधवार को सेंसेक्स 2303 अंक बढ़कर 74382 तो निफ्टी फिफ्टी 735 अंक बढ़कर 22620 पर बंद हुए.
Credit: Social Mediaपेनी स्टॉक
गुरुवार को बाजार खुलते ही कुछ पेनी स्टॉक रॉकेट बन सकते हैं.
Credit: Social MediaInnovative Ideals
बुधवार को ये शेयर 20 फीसदी बढ़कर 26.82 रुपये पर बंद हुए.
Credit: Social MediaJain Irrigation Systems Ltd
बुधवार को ये शेयर 15.73 फीसदी बढ़कर 63.65 पर बंद हुआ.
Credit: Social MediaUnison Metals Ltd
इस कंपनी के शेयर बुधवार को 15.26 फीसदी बढ़कर 29 रुपये पर बंद हुए थे.
Credit: Social MediaShanti Spintex Ltd
गुरुवार को इस कंपनी के शेयर उछाल मार सकते हैं. बुधवार को यह 12.60 फीसदी बढ़ा था.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
इस स्टोरी के जरिए हम किसी को कहीं निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं.
Credit: Social Media