
Budget 2024: क्यों आई थी भारत को ब्लैक बजट पेश करने की नौबत?
Gyanendra Tiwari
2024/01/29 14:39:20 IST

बजट
कुछ ही दिनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

बजट में होंगी बड़ी घोषणाएं
इस बार बजट में कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती है. बजट की चर्चा के बीच ब्लैक बजट को लेकर भी बात हो रही हैं.

ब्लैक बजट
आखिर भारत के किस बजट को ब्लैक बजट कहा जाता है. आइए जानते हैं.
1973-74 का बजट
दरअसल, वित्त वर्ष 1973-74 के लिए पेश किए गए बजट को ब्लैक बजट की संज्ञा दी जाती है.
वित्त मंत्री यशवंतराव बी चव्हाण
इस बजट को तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंतराव बी चव्हाण ने पेश किया था.
प्रधानमंत्री
उस वक्त भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दी. देश के आर्थिक हालात बहुत खराब था.
1971 की जंग
1971 में पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में हुए युद्ध की वजह से भारत के आर्थिक हालात बहुत खराब हो चुके थे.
550 करोड़ रुपये का घाटा
उस वक्त राजकोषीय घाटा 550 करोड़ रुपये हो गया था. इसलिए 1973 के बज को ब्लैक बजट की संज्ञा दी गई थी.