Budget 2024: जानें- कब और कितने बजे पेश होगा बजट
Amit Mishra
2024/01/31 19:34:48 IST
Budget 2024
अंतरिम बजट में नई सरकार के गठन तक राजस्व और व्यय के अनुमान को प्रस्तुत किया जाता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर कोई दिक्कत ना हो.
Credit: file photoBudget 2024
अगर आप जानना चाहते हैं कि अंतरिम बजट कितने बजे पेश होगा और आप इसे कहां देख सकते हैं तो हम आपको अंतरिम बजट 2024 का पूरा शेड्यूल बता रहे हैं.
Credit: file photoBudget 2024
बजट पेश करने से पहले पूरी आधिकारिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है. इसके तरह सबसे पहले वित्त मंत्री अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना होंगी.
Credit: file photoBudget 2024
अधिकारियों से मिलने के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बजट को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के बाद 11 बजे से ससंद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा.
Credit: file photoBudget 2024
हर बार की तरह इस बार भी यूनियन बजट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी जिससे इस बजट को आप लाइव देख सकते हैं.
Credit: file photoBudget 2024
बजट दूरदर्शन के अलावा संसद टीवी पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा PIB के सोशल प्लेटफॉर्म और वित्त मंत्रालय के Youtube चैनल पर इसे लाइव दिखाया जाएगा.
Credit: file photoBudget 2024
इंडिया डेली लाइव के दर्शक भी बजट को हमारे Youtube चैनल पर लाइव देख सकते हैं. हमारी हिंदी वेबसाइट पर भी आपको बजट के पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा.
Credit: file photo