1000 के पार पहुंचा 75 वाला शेयर, 6 महीने में निवेशकों को कर दिया मालामाल
India Daily Live
2024/04/06 16:33:10 IST
6 महीने पहले आया था आईपीओ
इस कंपनी का आईपीओ अभी 6 माह पहले ही मार्केट में आया था.
Credit: freepik1240 प्रतिशत का दिया है रिटर्न
कंपनी के शेयर प्राइस में 1240 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.
Credit: pexelsकौन सी है यह कंपनी
इस कंपनी का नाम बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड है. इसका आईपीओ 18 अगस्त 2024 को खुला था.
Credit: google इतने रुपये पर हुए थे लिस्ट
इस के शेयर 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे.
Credit: pexelsलिस्टिंग के बाद दिखी ताबड़तोड़ तेजी
लिस्टिंग के बाद इस कंपनी के शेयर्स में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है.
Credit: pexels75 रुपये था शेयर का दाम
इस कंपनी का आईपीओ साल 2023 में 18 अगस्त को आया था. यह 22 अगस्त तक ओपन रहा था. इसका दाम 75 रुपये था.
Credit: pexels112 गुना अधिक लगा था दांव
यह आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Credit: pexelsइन्होंने लगाया था दांव
इस आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स का कोटा 100.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं, बाकी कैटेगरी में 115.46 गुना दांव लगा था.
Credit: pexels एक लॉट पर लगा सकते थे दांव
रिटेल इंवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे. आईपीओ की इस लॉट में 1600 शेयर थे. इंवेस्टर्स को कुल 120000 का इंवेस्टमेंट करना पड़ा था.
Credit: pexels