Share Market: लोग बेचते रहे बाजार गिरता रहा और 16 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट से मच गई तबाही


Gyanendra Tiwari
2024/01/18 06:43:25 IST

शेयर बाजार

    बुधवार का दिन शेयर बाजार के लिए बहुत ही खराब दिन रहा है.

भारी गिरावट

    बुधवार को भारतीय शेयर बाजार को भारी गिरावट का सामना करना पड़ा.

करोड़ों रुपये डूब गए

    बाजार में इतना गिरा कि कोहराम मचा कि निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए.

16 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट

    पिछले 16 महीनों में बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सबसे गिरावट देखने को मिली.

बाजार गिरता गया

    हर एक सेक्टर के शेयरों को लोग बेचते रहे और बाजार गिरता गया.

निफ्टी

    बुधवार को निफ्टी 454 अंक टूटकर 21578 पर बंद हुआ तो सेंसेक्स 1628 अंकट नीचे गिरकर 71500 पर बंद हुआ.

बजट

    1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश होना है. बड़े निवेशकों का कहना है कि बजट से पहले बाजार में मंदी आती है.

MRF

    बुधवार को शेयर बाजार में मंदी के बीच MRF ने अपना आल टाइम हाई 1,50,254.16 बनाया. हालांकि, बाद में टूटकर नीचे आ गया.

More Stories