इस बैंक ने नए साल पर ग्राहकों को दिया गिफ्ट, FD पर बढ़ाया ब्याज


Sagar Bhardwaj
2023/12/31 06:43:42 IST

1.25% तक बढ़ाया ब्याज

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने विभिन्न अवधि की FD की ब्याज दरों में 1.25% का इजाफा किया है.

विभिन्न अवधि की FD पर बढ़ाया ब्याज

    BOB ने एक बयान में कहा- विभिन्न अवधि की दो करोड़ रुपए तक की FD पर ब्याज दर 0.01 प्रतिशत से 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है.

पहले SBI ने भी बढ़ाया था ब्याज

    इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं.

कब से लागू होंगी नई दरें

    नई दरें 29 दिसंबर 2023 से लागू होंगी.

7-14 दिनों की अवधि में सर्वाधिक वृद्धि

    बयान के मुताबिक सर्वाधिक 1.25 प्रतिशत वृद्धि 7-14 दिनों की अवधि में की गई है.

4.25% किया गया ब्याज

    इन FD के लिए ब्याज दर 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.25 प्रतिशत की गई है.

15-45 की अवधि पर भी बढ़ा ब्याज

    इसके बाद 15-45 दिन की पूर्ण अवधि के लिए ब्याज दर 1% बढ़ाकर 4.50% कर दी गई है.

More Stories