
अप्रैल के बचे दिनों में 4 दिन बैंकों में लगेगा ताला, देखें लिस्ट
Babli Rautela
2025/04/23 16:40:08 IST

26 अप्रैल को बैंक अवकाश
चौथा शनिवार और गौरी पूजा के कारण कई राज्यों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी.
Credit: Social Media
27 अप्रैल को साप्ताहिक बंदी
रविवार होने के कारण पूरे भारत में बैंक सामान्य अवकाश पर रहेंगे.
Credit: Social Media
29 अप्रैल को परशुराम जयंती
हिमाचल प्रदेश में इस क्षेत्रीय त्योहार के लिए बैंक बंद रहेंगे.
Credit: Social Media
30 अप्रैल को बसव जयंती
कर्नाटक में बसव जयंती और अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी.
Credit: Social Media
डिजिटल बैंकिंग का सहारा
शाखाएं बंद होने पर भी मोबाइल ऐप, ATM और ऑनलाइन बैंकिंग 24/7 उपलब्ध रहेंगी.
Credit: Social Media
अग्रिम योजना बनाएं
छुट्टियों से पहले नकदी निकासी और महत्वपूर्ण लेन-देन की व्यवस्था करें.
Credit: Social Media
क्षेत्रीय अवकाशों का ध्यान
RBI द्वारा निर्धारित छुट्टियां स्थानीय त्योहारों के आधार पर राज्य-विशिष्ट होती हैं.
Credit: Social Media
ऑनलाइन ट्यूटोरियल का लाभ
डिजिटल बैंकिंग सीखने के लिए यूट्यूब और बैंक वेबसाइट्स पर गाइड उपलब्ध हैं.
Credit: Social Media