44 रुपये से 800 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर, एक साल में 1800% से अधिक का रिटर्न


India Daily Live
2024/03/27 14:23:58 IST

1 साल में दिया 1,895.72% का रिटर्न

    बीते एक साल में कंपनी के शेयर प्राइस में 1,895.72% का इजाफा हुआ है.

Credit: pexels

साल 2023 में 44 रुपये पर था शेयर प्राइस

    बीते 27 मार्च 2023 को इस कंपनी का शेयर प्राइस 44.40 रुपये था.

Credit: pexels

800 के पार पहुंचा प्राइस

    एक साल बाद 27 मार्च 2024 को इस शेयर का प्राइस 886.10 रुपये पहुंच गया है.

Credit: pexels

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम जय बाला जी इंडस्ट्रीज लिमिटेड है.

Credit: google

इस सेक्टर में करती है काम

    यह कंपनी आयरन एंड स्टील सेक्टर में काम करती है. इस कंपनी शेयर प्राइस बीते मंगलवार को 900.95 रुपये पर बंद हुए थे.

Credit: google

27 फरवरी को 1300 के पार पहुंच गया था प्राइस

    इस कंपनी का शेयर प्राइस बीती 27 फरवरी 2024 को 1307 रुपये पर पहुंच गया था.

Credit: pexels

कुछ महीनों में कंपनी हो जाएगी कर्ज मुक्त

    कुछ ब्रोकरेज फर्म की मानें तो यह कंपनी अगले 18 महीनों में कर्ज मु्क्त होने की रणनीति पर काम कर रही है.

Credit: pexels

इन मुद्दों पर है फोकस

    कंपनी के प्रबंधन का मुख्य फोकस कर्ज न बढ़ने और इंटरनल सोर्सेज की ग्रोथ से है.

Credit: pexels
More Stories