Spicejet में बड़ा लेऑफ, इतने कर्मचारियों की जाएगी नौकरी


Sagar Bhardwaj
2024/02/12 11:48:34 IST

स्पाइसजेट करेगी छंटनी

    नकदी की तंगी से जूझ रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रही है.

Credit: Google

1400 कर्मचारी होंगे बेरोजगार

    कॉस्ट कटिंग के लिए कंपनी ने अपने करीब 1400 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. यह संख्या उसके कुल कर्मचारियों का 15% है.

Credit: Google

कंपनी ने क्यों उठाया ये कदम

    कंपनी ने कहा कि इसके पीछे उसका उद्देश्य खर्चे को कम करना और कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी जगाना है.

Credit: Google

60 करोड़ का सैलरी बिल

    मामले के जानकार लोगों ने इस छंटनी के पीचे कंपनी के 60 करोड़ के सैलरी बिल को जिम्मेदार ठहराया है.

Credit: Google

सैलरी में हो रही देरी

    पिछले कई महीनों से कंपनी कर्मचारियों को समय पर सैलरी भी नहीं दे रही है. कई कर्मचारियों को अभी जनवरी की सैलरी मिलनी बाकी है.

Credit: Google

कंपनी के पास अभी 30 विमान

    स्पाइसजेट में फिलहाल 9000 कर्मचारी काम करते हैं और कंपनी अभी 30 विमानों का संचालन करती है.

Credit: Google

2019 में थे 118 विमान

    हाालंकि साल 2019 में कंपनी के पास 118 विमान थे और कंपनी के 16000 कर्मचारी थे.

Credit: Google
More Stories