सिर्फ कर्ज के पैसे से ही अमीर बनते हैं बिजनेसमैन, इस बड़े निवेशक ने बताया तरीका
Sagar Bhardwaj
2024/01/06 09:23:43 IST
कर्ज लेना होता है बुरा
भारतीय समाज में कर्ज लेने वाले शख्स को हीन भावना से देखा जाता है.
कर्ज को क्यों बुरा मानते हैं भारतीय
ऐसा इसलिए होता है कि ज्यादातर भारतीय अपने कर्ज को उतारने के लिए कर्ज लेते हैं और इस तरह वह कर्ज के जाल में फंसते चले जाते हैं.
कर्ज लेकर बनते हैं अमीर
लेकिन देश-दुनिया के व्यापारी अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए कर्ज लेते हैं.
अरबों का बैंक बैलेस फिर भी कर्ज
उनके बैंक खाते में अरबों रुपए होते हैं लेकिन इसके बाद भी वे कर्ज लेकर निवेश करते हैं.
कर्ज लेकर कैसे बनें अमीर
'Rich Dad, Poor Dad' किताब के लेखक और निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी ने कर्ज लेकर अमीर बनने का तरीका बताया है.
मैं कर्ज से ही अमीर बना
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कर्ज लेकर ही अरबों की दौलत बनाई है.
सिर पर अरबों का कर्ज मगर टेंशन फ्री
यही नहीं अभी कियोसाकी के सिर पर 99.81 अरब का कर्ज भी है लेकिन उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं, क्योंकि वे इस कर्ज से पैसा बना रहे हैं.
कर्ज से खरीदें संपत्ति
उन्होंने बताया कि लोगों को कर्ज लेकर संपत्ति खरीदनी चाहिए देनदारी (Liabilities) नहीं...
क्या होती है देनदारी
...क्योंकि देनदारी जैसे महंगी कार, कपड़े, फोन आदि की कीमत वक्त के साथ कम होती है जबकि संपत्ति की कीमत वक्त के साथ बढ़ती है.
क्या होता है एसेट्स
एसेट्स में घर, सोना, चांदी, जमीन आदि आते हैं. कर्ज का इस्तेमाल इन्हें खरीदने में करना चाहिए.
हमेशा बढ़ती है संपत्ति की कीमत
कर्ज आपको एक फिक्स ब्याज पर मिलता है, लेकिन संपत्ति की कीमत समय के हिसाब से हमेशा बढ़ती है.