इस नामी गिरामी अस्पताल पर लगे अवैध अंग व्यापार के आरोप, सरकार कराएगी जांच


Sagar Bhardwaj
2023/12/06 08:12:23 IST

अपोलो पर लगे गंभीर आरोप

    देश के नामी गिरामी अस्पताल अपोलो पर अवैध अंग व्यापार के आरोप लगे हैं.

सरकार ने दिए जांच के आदेश

    आरोपों के बाद केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

NOTTO करेगा जांच

    NOTTO ने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल पर लगे मलेशिया के गरीबी लोगों से किडनी खरीदने के आरोपों की जांच का आदेश दिया है.

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में दावा

    एक ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में अस्पताल पर अवैध अंग व्यापार के आरोप लगाए हैं.

अमीर मरीजों को बेचे जा रहे अंग

    रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल म्यांमार के गरीब लोगों से किडनी खरीदकर उसे अमीर मरीजों में लगा रहा है.

अवैध अंग का बड़ा व्यापार

    दानकर्ताओं को दिल्ली बुलाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया जाता है और ये एक बड़ा व्यवसाय बन गया है.

जाली दस्तावेज से हो रहा खेल

    कोई परिजन ही किडनी दान कर सकता है, इसलिए लोगों को जाली दस्तावेज से मरीज का परिजन दिखाया जाता है.

अस्पताल ने किया आरोपों का खंडन

    हालांकि अस्पताल ने इन आरोपों का खंडन किया है.

More Stories