जानिए अयोध्या के राम मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य


Priya Singh
2023/12/30 20:24:43 IST

राम मंदिर की ऊंचाई

    अयोध्या में बन रहे दो मंजिले राम मंदिर की ऊंचाई 128 फीट, लंबाई 268 फीट और चौड़ाई 140 फीट है.

कितने एकड़ में बना मंदिर

    57 एकड़ भूमि में मंदिर परिसर और 10 एकड़ भूमि में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. राम मंदिर के आसपास चार छोटे मंदिर होंगे.

मंदिर का निर्माण

    मंदिर का निर्माण प्राचीन पद्धति से किया जा रहा है इसलिए राम मंदिर में कहीं भी स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं हुआ है.

राम मंदिर का डिजाइन

    राम मंदिर का डिजाइन सोमपुरा आर्किटेक्ट ने बनाया है. सोमपुरा का यह परिवार हजारों सालों से मंदिर और भवन निर्माण में पारंगत है.

राम मंदिर के नींव

    राम मंदिर के नींव के लेआउट को 2587 क्षेत्रों से आई पवित्र मिट्टी का उपयोग करके बनाया गया है.

राम मंदिर को वास्तु शास्त्र

    राम मंदिर को वास्तु शास्त्र को ध्यान रखते हुए बनाया गया है. यहां भगवान राम के अलावा कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएगी.

राम मंदिर के भूतल

    राम मंदिर के भूतल पर, आसपास के डिजाइन में भगवान राम की कहानी, उनके जन्म और उनके बचपन को दर्शाया गया है.

डिजाइन संरचना

    अपनी डिजाइन संरचना के अनुसार राम मंदिर भारत का सबसे बड़ा मंदिर होगा.

More Stories