अनिल अंबानी के भाग्य जागे, अब इस कंपनी के शेयर तेजी से भागे
India Daily Live
2024/03/23 12:08:39 IST
दिवालिया हो चुके हैं अंबानी
अनिल अंबानी खुद को दिवालिया घोषित कर चुके हैं. उनपर कई करोड़ का कर्ज है.
Credit: googleसाथ दे रही है किस्मत
अब अचानक अनिल अंबानी की किस्मत ने साथ देना शुरु कर दिया है.
Credit: googleइस कंपनी के भागे शेयर
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में बीते तीन दिनों से तेजी देखने को मिल रही है.
Credit: googleलग रहा है अपर सर्किट
कंपनी के शेयर्स में लगातार 3 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. बीते शुक्रवार को भी शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी आई है.
Credit: pexels इतने रुपये पहुंच गए शेयर
इस कंपनी के शेयर प्राइस 26.27 रुपये के स्तर पर पहुंच चुके हैं.
Credit: pexelsचुकाया है कर्ज
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने DBS बैंक का कर्ज निपटा दिया है.
Credit: pexelsकर्ज मुक्त हो गया प्रोजेक्ट
अब 45 मेगावॉट विंड पावर प्रोजेक्ट्स की सभी एसेट्स पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गए हैं.
Credit: pexelsइन बैंकों को निपटाया है कर्ज
कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक के बकाए का सेटलमेंट कर दिया है.
Credit: google इस कंपनी का बचा है कर्ज
अब कंपनी बुक में आईडीबीआई बैंक का वर्किंग कैपिटल लोन बचा हुआ है.
Credit: google