India Daily Webstory

1 से 31 रुपए पर पहुंचा भाव, शेयर खरीदने की मची लूट!


Purushottam Kumar
Purushottam Kumar
2024/01/04 19:43:43 IST
रिलायंस पावर

रिलायंस पावर

    अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में जोरदार उछाल आया है

India Daily
शेयर में जोरदार उछाल

शेयर में जोरदार उछाल

    4 जनवरी को कंपनी का शेयर 19.46 प्रतिशत उछलकर 31 रुपए पर पहुंच गया.

India Daily
लगातार उछाल पर कारोबार

लगातार उछाल पर कारोबार

    इस कंपनी का शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्र से लगातार उछाल पर कारोबार कर रहा है.

India Daily
5 दिन में 38 फीसदी की तेजी

5 दिन में 38 फीसदी की तेजी

    पांच कारोबारी दिनों के दौरान इसके शेयर में  कुल 38 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

India Daily
शेयर की खूब हुई खरीदारी

शेयर की खूब हुई खरीदारी

    पांच करोबारी दिनों के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों को लोगों ने खूब खरीदा है.

India Daily
भारी मात्रा में कारोबार

भारी मात्रा में कारोबार

    आज इस शेयर में भारी मात्रा में कारोबार हुआ और बीएसई पर करीब 6.64 करोड़ शेयरों में बदलाव देखा गया.

India Daily
3000 फीसदी का रिटर्न

3000 फीसदी का रिटर्न

    रिलायंस पावर के शेयर ने पिछले एक महीने में 39 फीसदी, एक साल में 112 फीसदी और तीन साल में 3000 फीसदी का रिटर्न दिया.

India Daily
1 से 31 रुपया भाव

1 से 31 रुपया भाव

    आज से तीन साल पहले यानी साल 2020 में रिलायंस पावर का शेयर महज 1 रुपये का था, जो अब बढ़कर 31 रुपये पर पहुंच गया है.

India Daily
शेयर का बढ़ सकता है भाव

शेयर का बढ़ सकता है भाव

    एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि 30 रुपये प्रति शेयर का भाव पीक हो सकता है. हालांकि कुछ एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि यह 43 रुपये तक जा सकता है. 

India Daily
More Stories