
1 से 31 रुपए पर पहुंचा भाव, शेयर खरीदने की मची लूट!
Purushottam Kumar
2024/01/04 19:43:43 IST

रिलायंस पावर
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में जोरदार उछाल आया है

शेयर में जोरदार उछाल
4 जनवरी को कंपनी का शेयर 19.46 प्रतिशत उछलकर 31 रुपए पर पहुंच गया.

लगातार उछाल पर कारोबार
इस कंपनी का शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्र से लगातार उछाल पर कारोबार कर रहा है.

5 दिन में 38 फीसदी की तेजी
पांच कारोबारी दिनों के दौरान इसके शेयर में कुल 38 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

शेयर की खूब हुई खरीदारी
पांच करोबारी दिनों के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों को लोगों ने खूब खरीदा है.

भारी मात्रा में कारोबार
आज इस शेयर में भारी मात्रा में कारोबार हुआ और बीएसई पर करीब 6.64 करोड़ शेयरों में बदलाव देखा गया.

3000 फीसदी का रिटर्न
रिलायंस पावर के शेयर ने पिछले एक महीने में 39 फीसदी, एक साल में 112 फीसदी और तीन साल में 3000 फीसदी का रिटर्न दिया.

1 से 31 रुपया भाव
आज से तीन साल पहले यानी साल 2020 में रिलायंस पावर का शेयर महज 1 रुपये का था, जो अब बढ़कर 31 रुपये पर पहुंच गया है.

शेयर का बढ़ सकता है भाव
एक्सपर्ट का अनुमान है कि 30 रुपये प्रति शेयर का भाव पीक हो सकता है. हालांकि कुछ एक्सपर्ट का अनुमान है कि यह 43 रुपये तक जा सकता है.