2000 करोड़ रुपये का फंड जुटाकर बड़े प्लेयर्स को मात देगी ये कंपनी


India Daily Live
2024/02/22 21:07:48 IST

Angel One

    ब्रोकिंग फर्म एंजेल वन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फंड जुटाने की तैयारी कर रही है.

Credit: Google

इस तरह जुटाएगी फंड

    कंपनी Follow-On Public Offer या qualified institutional placement के जरिए फंड जुटा सकती है.

Credit: Google

2 हजार करोड़ रुपये का फंड

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Angel One करीब 2 हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाने की योजना बना रही है.

Credit: Google

फाइलिंग में दी जानकारी

    Angel One ने गुरुवार को फाइलिंग में फंड जुटाने की योजना की जानकारी दी.

Credit: Google

इन्हें देगी टक्कर

    कंपनी फंड जुटाकर जिरोधा, अपस्टॉक्स जैसे प्लेयर्स को टक्कर देगी.

Credit: Google

Angel One के शेयर

    गुरुवार को Angel One के शेयरों में 0.72 फीसदी की गिरावट देखी गई.

Credit: Google

कितने पर बंद हुए शेयर

    गुरुवार को Angel One के शेयर 3063.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए.

Credit: Google

विस्तार करेगी कंपनी

    कंपनी ने कहा है कि वह इक्विटी और म्यूचुअल फंड के अलावा अपने ग्राहकों को फिक्स्ड इनकम जैसे प्रोडक्ट्स ऑफर करेगी.

Credit: Google
More Stories