India Daily Webstory

5 दिन में 265% का रिटर्न, 400 के पार पहुंचा 115 वाला शेयर


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2024/02/21 16:46:08 IST
इस कंपनी का आया था IPO

इस कंपनी का आया था IPO

    बीते 8 फरवरी को Alpex solar कंपनी का Ipo आया था. यह 12 फरवरी तक ओपन रहा. इसमें कंपनी के शेयर 115 रुपये के दाम पर अलॉट हुए थे.

India Daily
Credit: google
15 फरवरी को इतने पर लिस्ट हुए शेयर

15 फरवरी को इतने पर लिस्ट हुए शेयर

    यह कंपनी सोलर एनर्जी का काम करती है. 15 फरवरी 2024 को कंपनी के शेयर प्राइस 329 रुपये पर लिस्ट हुए.

India Daily
Credit: pexels
बुधवार 21 फरवरी को लगा 5% का अपर सर्किट

बुधवार 21 फरवरी को लगा 5% का अपर सर्किट

    बुधवार को कंपनी के शेयर प्राइस में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है.

India Daily
Credit: pexels
 इतने पर पहुंच गए प्राइस

इतने पर पहुंच गए प्राइस

    अब इस कंपनी के शेयर प्राइस 419.75 रुपये पर पहुंच गए हैं.

India Daily
Credit: pexels
इश्यू प्राइस से 265% चढ़ गए हैं शेयर

इश्यू प्राइस से 265% चढ़ गए हैं शेयर

    इस कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 265 प्रतिशत तक चढ़ गए हैं.

India Daily
Credit: pexels
इतने गुना सब्सक्राइव हुआ है आईपीओ

इतने गुना सब्सक्राइव हुआ है आईपीओ

    इस कंपनी का आईपीओ टोटल 324.03 गुना सब्सक्राइव हुआ है.

India Daily
Credit: pexels
एक लॉट में थे इतने शेयर

एक लॉट में थे इतने शेयर

    आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर थे.

India Daily
Credit: pexels
रिटेल इनवेस्टर्स ने लगाया है इतने गुना दांव

रिटेल इनवेस्टर्स ने लगाया है इतने गुना दांव

    आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स का कोटा 351.89 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटेगरी में 502.31 गुना दांव लगा था.

India Daily
Credit: pexels
क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का था इतना सब्सक्रिप्शन

क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का था इतना सब्सक्रिप्शन

    इसमें क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 141.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

India Daily
Credit: pexels
More Stories