Adani Group: अडानी ग्रुप की दो कंपनियां बिकी! जानें किसने खरीदी?
Gyanendra Tiwari
2024/01/26 14:17:02 IST
अडानी ग्रुप ने बेची दो कंपनी
अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Power Limited के मुताबिक उसने अपनी दो सब्सिडरी कंपनी को बेच दिया है.
100 फीसदी हिस्सेदारी बेची
अडाणी समूह ने Aviceda Infra Park और Innovant Buildwell की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है.
190 करोड़ रुपये में बिकी AIPL
बताया जा रहा है कि 190 करोड़ रुपये Aviceda Infra Park पार्क को बेचने के लिए डील हुई है.
350 करोड़ में IBPL का करार
जबकि Innovant Buildwell प्राइवेट लिमिटेड को बेचने का करार 350 करोड़ रुपये में हुआ है.
इस कंपनी ने खरीदा
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानीकॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (AdaniConnex Private Limited) ने ही दोनों कंपनी AIPL और IBPL को खरीदा है.
540 करोड़ रुपये में डील फाइनल
जानकारी के अनुसार AdaniConnex Private Limited के साथ डील 540 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है.
डील 31 मार्च तक होगी पूरी
31 मार्च 2024 तक दोनों कंपनियों के बीच यह डील पूरी कर ली जाएगी.
नहीं रहेंगी सहायक कंपनी
AIPL और IBPL की बिक्री की प्रक्रिया पूरी होने पर दोनों कंपनियां पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां नहीं रहेंगी.
समूह की प्रमोटर कंपनी
आपको बता दें कि AdaniConnex प्राइवेट लिमिटेड Adani Enterprises की एक प्रमोटर समूह की कंपनी है.
करती है ये काम
यह कंपनी ग्लोबल लेवल पर डेटा केंद्र विकसित करने के साथ-साथ अन्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराती है.